पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी, अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था के ज्ञापन की माँगों, समस्याओं और दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए गठित जनपदस्तरीय अन्तविर्भागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें उन पर विचार विमर्श किया गया। जिला स्तरीय मानीटरिंग बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि सभी दिव्यांग पेंशनर्स को जिला, प्रतिशत मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया जाए। मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित दिव्यांग पेंशनर्स की ग्राम पंचायतवार सूची तैयार उनके पंजीकरण की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित नॉन पेंशनर्स दिव्यांगजनों को भी चिन्हित कर उनका भी पंजीकरण करवाया जाए। अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था के ज्ञ...