बक्सर, जून 3 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आपूर्ति संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। अध्यक्षता सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने सहायक प्रबंधक परिवहन एजेंट को निर्देशित किया कि आगामी 10 जून तक जुलाई महीने के खाद्यान्न का उठाव और वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं सभी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी को मानक प्रक्रिया के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच करने और सभी योग्य लाभुक को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। इस क्रम में उन्होंने नाप-तोल निरीक्षक को निर्देशित किया कि सदर अनुमंडल के सभी राज्य खाद्य निगम गोदाम, पीडीएस दुकानदार सहित किराना व सोना-चांदी की दुकान समेत स्थानीय दुकानदारों की बाट व बटखारा की निरंतर जांच करें। साथ ही इस तरह के कार्रवाई ...