खगडि़या, जून 3 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बूथ सशक्तिकरण कार्य आगामी दस जून तक जिले के सभी बूथों पर चलाया जा रहा है। यह बातें भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हम लोगों को प्रत्येक बूथ पर 18 सदस्य कमेटी सहित पन्ना प्रमुख कार्य को प्रमुखता से किया जा रहा है। कहा कि हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम लोग और हमारा संगठन भी मजबूत होगा । हम सभी को बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को पूरा करके अपना संगठन को मजबूत करने का काम करना ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोगों को इसका फायदा मिलेगा । वहीं भाजपा का मूल मंत्र है बूथ जीतो चुनाव जीतो के लक्ष्य को पूरा करना है । ताकि हमारा संगठन के साथ-साथ हम लोग और हमारा परिवार और मजबूत हो सके। मौके प...