पीलीभीत, मई 29 -- कलीनगर। भाकपा माले की बैठक में तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। मुख्य रूप से जंगल किनारे तार फेसिंग का मामला उठा। बैठक में बाढ़ में कटी सड़कों व रास्तों का निर्माण न होने, कलीनगर में नहर किनारे स्थिति नालों की सफाई न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में इन समस्याओें को लेकर 10 जून को तहसील में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला प्रभारी अफरोज आलम ने कहा सरकार को जंगल किनारे बसने वालों की कोई चिंता नहीं है। उनकी नजर मे सिर्फ टाइगर प्रोजेक्ट व जानवर हैं। जो बाघिन आदमखोर हो चुकी है उसे वहां से पकड़ कर महोफ रेंज मे छोड़ दिया है। कलीनगर क्षेत्र मे भी हर साल दर्जनों बाघ का निवाला बनते है। बैठक निर्णय लिया गया कि भाकपा माले इन मुद्दों के साथ ही क्षेत्र के किसानों व जंगल किनारे के निवासियों के मु...