देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर अवस्थित गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम तथा बंपास टाउन स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर बरियारबांधी में 10 जुलाई 2025 परमपुण्यदायिनी आषाढ़ी पूर्णिमा, विक्रम संवत 2082 के पावन दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन आध्यात्मिक वातावरण में किया जाएगा। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री हवन-यज्ञ आयोजन के साथ यज्ञोपवीत, गुरु दीक्षा एवं अन्य संस्कार नि: शुल्क कराए जाएंगे। परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार एवं चिंतन के माध्यम से नवयुग निर्माण के लिए राष्ट्र के कर्णधारों में नैतिक, बौद्धिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक जागरण का रचनात्मक अभियान चलाया जा रहा है। जिससे सतयुगी वातावरण तैयार हो...