गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए दस साइबर ठगों के खिलाफ देशव्यापी ठगी के विशाल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) से आरोपियों के मोबाइल फोन डेटा की जांच के बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इन ठगों ने पूरे भारत में Rs.47 करोड़ 29 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। जिसके संबंध में 11 हजार 446 शिकायतें और 373 अभियोग दर्ज हैं। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के विभिन्न साइबर अपराध पुलिस थानों की टीमों ने अगस्त और सितंबर 2025 के दौरान इन दस ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। इन्हें साइबर अपराध पूर्व, दक्षिण और मानेसर थानों के विभिन्न अधिकारियों ने अलग-अलग मामलों में पकड़ा था। ...