पीलीभीत, मई 28 -- गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल में फ्रीडम फाइटर एमजी गोस्वामी छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत नौ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। होनहार वैशाली शर्मा, आर्यन जायसवाल, दिया राजपूत, सृष्टि चौधरी, अमर, मोहम्मद फ़ुज़ैल, सोनाक्षी, जेनिफर, नवनीत, सफिया आदि को सराहा गया। छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन एक विशेष छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से किया गया। चेयरपर्सन सोनिया गोस्वामी ने धनराशि प्रदान की। दसवीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वैशाली शर्मा को 11 हजार,आर्यन जायसवाल, दिया राजपूत ,अरीबा बी, सिद्धि सिंह देशवार, सूर्यांश गंगवार को 2100 रुपये एवं जीत शर्मा, हमदान नूर, अमन राजपूत, अनुग्रह शर्मा, प्रज्ञा को 1001 रुपए प्रोत्सा...