बागेश्वर, मई 26 -- खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़ के दस छात्र-छात्राओं का स्कॉलरशिप ऑफ हायर एजुकेशन (एसएचई) के लिए चयन हुआ है। बच्चों की इस उपलब्धि पर शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। विद्यालय के इंटरमीडिएट की छात्रा पल्लवी जोशी, हर्षिता जोशी, बबीता परिहार, दिव्यांशी जोशी, कनक यादव, अंजली गोस्वामी, किरन बिष्ट, प्रियंका गुणवंत, सागर सिंह, हिमांशु थायत का चयन एसएचई के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने इन छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा प्राप्त एसएचई का प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि एसएचई उच्च शिक्षा में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विज्ञान की पढ़ाई के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति है। इसमें प्रतिवर्ष अस्सी हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है...