सुल्तानपुर, मई 6 -- लंभुआ। संवाददाता। ब्लॉक स्थित पांडेपुर विद्युत उपकेंद्र में फॉल्ट आने से दर्जनों गांवों व नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार की भोर तीन बजे से आपूर्ति बाधित हो गई। बताया गया कि मौसम खराब होने के दौरान चली तेज हवा से 132 केवी रजवाड़े रामपुर से 33 केवी पांडेपुर उपकेंद्र आने वाली इनकमिंग लाइन में फॉल्ट आ गया है। आउटसोर्सिंग लाइनमैन के हड़ताल पर होने के कारण फाल्ट देर से सही हुआ इसके चलते ग्रामीण 10 घंटे गर्मी में परेशान रहे। एसडीओ मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि मेंन लाइन में तीन इंसुलेटर पंचर हो गए थे, उन्हें खोजने व बदलने में थोड़ा समय लगा ,अब आपूर्ति बहाल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...