शामली, मई 20 -- सोमवार की तड़के चार झिंझाना रोड पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बिजली खंभे क्षतिग्रस्त होने पर आधे शहर में दस घंटे बत्ती गुल रहने से हाहाकार मच गया। सुबह के समय लोगों के घरों में पानी भी नहीं पहुंचा। इंवर्टर भी जवाब दे गए। भीषण गर्मी में लोग बिलबिला उठे। दोपहर दो बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। तब तक लोगों का पसीना छूट गया। जिला अस्पताल में भी मरीजों का बुरा हाल रहा। सोमवार की तड़के लगभग चार बजे शहर में झिंझाना रोड पर पुलिस चौकी के पास ट्रक की टक्कर से बिजली के दो खंभे टूट गए। ट्रक चालक तभी ट्रक लेकर फरार हो गया। खंभे टूट जाने से बिजली लाइन भी टूट गई इसके चलते आपूर्ति बंद कर दी गई। सुबह चार बजे से काका नगर, विजय चौक, गनन विहार, कैराना रोड, बरखंडी, कलंदरशाह आदि मोहल्लों की बत्ती गुल हो गई। इसके चलते सुबह के समय मोहल्ले में पेजय...