गोपालगंज, नवम्बर 27 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर गुरुवार को गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस (15113) के दस घंटे विलंब से पहुंचने पर यात्रियों में भारी अफरा-तफरी मच गई। सामान्यतः यह ट्रेन सुबह 5:25 बजे थावे पहुंचती है, लेकिन गुरुवार को यह शाम 3:20 बजे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के समय से कई घंटे देर होने के कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर बेचैनी और आक्रोश जताते रहे। स्टेशन अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद ने बताया कि अमृतसर-सहरसा गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन पर बाराबंकी में ओवरब्रिज तोड़ने वाले डंपर के गिरने के कारण ओएचई तार टूट गया, जिससे कई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। उसी रूट पर ट्रैफिक प्रभावित होने से कई ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया गया, जिसके चलते गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस भी भारी विलंब से थावे पहुंची। ट्रेन के देर से आन...