प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर लगातार बना हुआ है। वंदे भारत से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक रोजाना देरी से चल रही हैं। कई प्रमुख ट्रेनों की लेटलतीफी छह से 13 घंटे तक पहुंच रही है, इसके बावजूद नई दिल्ली जाने और वहां से लौटने वाली ट्रेनों में सीटों का संकट बना हुआ है। अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लंबी है तो कई में 'रिग्रेट' की स्थिति है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति कम रखनी पड़ रही है, जिससे समयपालनता प्रभावित हो रही है। नई दिल्ली-प्रयागराज-वाराणसी रूट पर चलने वाली वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस लगभग रोज देरी से पहुंच रही हैं। हालात यह हैं कि यात्री घंटों लेट ट्रेन में सफर करने को मजबूर हैं, फिर भी टिकट कन्फर्म नहीं मिल पा रहा। नए साल तक सीमांचल एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्...