नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पेट के दुर्लभ ट्यूमर से पीड़ित एक 19 वर्षीय युवती की एक वर्ष पहले शादी हुई। ट्यूमर अचानक तेजी से बढ़ना शुरू हुआ तो पेट भी ज्यादा बाहर निकल गया। इससे शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई। गनीमत रही कि सशक्त नारी, स्वस्थ परिवार अभियान के दौरान उसके पिता युवती को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच में युवती को पेट की दुर्लभ बीमारी रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर होने की बात सामने आई है। इसके बाद दस घंटे तक चली सर्जरी में अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने युवती के पेट से दस किलोग्राम का भारी-भरकम ट्यूमर निकालकर उसे नई जिंदगी थी। अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि युवती अब ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के यूनिट छह की प्रोफेस...