गोपालगंज, मई 26 -- थावे। एक संवाददाता थावे पुलिस ने रविवार की शाम थाना गेट के सामने वाहन जांच अभियान के दौरान दो तस्करों को दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बुलेट बाइक भी बरामद की गई । गिरफ्तार तस्करों में थावे थाना क्षेत्र के जगमलवा गांव निवासी फरीद अख्तर उर्फ बाबर और नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव निवासी विजय कुमार शामिल हैं। ये दोनों बुलेट बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाहन जांच अभियान में सीओ कुमारी रूपम शर्मा, एएसआई नीरज कुमार पांडेय और अन्य पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...