शामली, मई 2 -- कोतवाली पुलिस ने कुख्यात बदमाश फुरकान को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है। उक्त फुरकान कैराना में व्यापारी की हत्या के बाद चर्चाओं में आया था। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान के लिए गई थी। इसी दौरान शामली रोड पर आम के बाग के निकट एक व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर बाग की ओर जाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जिसके कब्जे से दस ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान फुरकान निवासी मोहल्ला आर्यपुरी कैराना के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि उक्त फुरकान कुख्यात बदमाश है। वह वर्ष 2014 में कैराना के मुख्य चौक बाजार में व्यापारी नेता विनोद सिंघल की दिनदहाड़...