पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों में निर्मित आरआरी के नियमित संचालन न किए जाने पर दस ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। समय से स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ग्राम पंचायतों में आरआरसी, वर्मी कंपोस्ट, नाडेप, कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, फिल्टर चैंबर, सोक पिट आदि का निर्माण कराया गया। ग्राम पंचायतों में नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश जारी किए गए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत की रिपोर्ट में पाया गया कि ग्राम पंचायतों में आरआरसी का नियमित संचालन नहीं हो रहा है। इस पर डीपीआरओ रोहित भारती ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मरौरी ब्लाक क्षेत्र के दस ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब...