रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- गदरपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ब्लॉक क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिए गए। रायपुर वार्ड-1 से मनजीत कौर ने 59 वोट, लखनऊ वार्ड-1 से मनवती 18, मसीत वार्ड-2 से आरती 57 और वार्ड-7 से साधना जहां 67 वोट से विजयी रहीं। नंदपुर वार्ड-7 से पूजा 9 वोट, पत्थड़कुई से नीतू 95, खानपुर पश्चिम वार्ड-6 से सुनीता रानी 72, ढीमरखेड़ा वार्ड-2 से रघु सिंह 11, खेमपुर वार्ड-5 से ज्योति 31 और वार्ड-8 से नेहा 77 वोट से विजयी रहीं। निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दे दिए गए हैं। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज, भुवन बिष्ट, हेमचंद कांडपाल, हरजीत सिंह, पार्वती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...