घाटशिला, मई 18 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलडीहा गांव से लेकर तिलामुडा जाने वाला सड़क जर्जर और बदहाल हो जाने के कारण 10 गांव के 10 हजार लोगों का इन दिनों नोकीले पत्थरों पर चलना मुश्किल होता जा रहा है। लोगों के लिए यह सड़क परेशानी का सबब बनते जा रहा हैं। जर्जर सड़क पर आवागमन करने के दौरान कई बार लोग सड़क में गिरकर घायल हो जाते हैं। लोगों के द्वारा सांसद विधायक से भी इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीण आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं अब गर्मी के दिनों में सड़क पर निकली नुकीले पत्थरो पर पैर रखना भी मुश्किल हो जा रहा है। इस सड़क के बदहाल होने से कुलडीहा, लखनडीह, तीला मुंडा, चतरो, धोवाडीह, घोटीडूबा...