बागपत, अक्टूबर 9 -- स्टूडेंट गेम फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में स्टेट चैंपियन शिप में मेरठ मंडल की टीम में जनपद बागपत की शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी से 10 खिलाडियों का स्टेट लेवल पर चयन हुआ है। जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ एडवोकेट विशेष तोमर ने बताया कि मेरठ मंडल की कबड्डी टीम में मीनाक्षी शर्मा पुत्री भारतवीर, नैना आर्य पुत्री देवेन्द्र, अभि तोमर पुत्र कविंद्र, सनी पुत्र रमेश, विजय कुमार पुत्र सहेंद्र, शुभम राजपूत पुत्र देवेन्द्र सिंह, बादल तोमर पुत्र अनुज तोमर, दीपक कुमार पुत्र तिरथराम, शुभम नैन पुत्र नरेंद्र सिंह, वाशु पुत्र सुमित कुमार का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ियों की स्कली सचिव भूपेंद्र सिंह, उपसचिव विजय कुमार, रोहित तरार, अशोक कुमार, अमित पंवार, गौरव खोखर, दिनेश जैन आदि ने अयोध्या के लिए रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...