गिरडीह, मई 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना में दस लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी विद्युत आपूति प्रशाखा गिरिडीह के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबला मैदान निवासी मसुद आलम, जयराम नगर के मनीष कुमार व मनोज कुमार वर्मा, बरवाडीह निवासी अहमद हुसैन, सिहोडीह मेन रोड निवासी तरूण राम एवं शंकर चक निवासी राजीव कुमार सिन्हा, हरि यादव, दिलीप प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद व शुभम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...