सीवान, मई 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान अनुमंडल के दस परीक्षा केन्द्रों पर नीट यूजी की परीक्षा रविवार को होगी। इन परीक्षा केन्द्रों पर 5446 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को सख्त तलाशी प्रक्रिया से गुजरना होगा। परीक्षार्थियों की दो लेयर में तलाशी ली जाएगी। एक बार प्रवेश द्वार पर जबकि एक बार परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश से पूर्व तलाशी ली जायेगी। कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो कि 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष से सभी केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। सदर एसडीओ सुनील कुमार ने नीट यूजी परीक्षा क...