सोनभद्र, अक्टूबर 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा जिले में रविवार को दस केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। डीएम बीएन सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 10 केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 4128 परीक्षार्थी शिामल होंगे। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को परीक्षा केन्द्रों का सेक्टर और स्टेटिक मजिस्टे्रटों ने निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। प्रारंभिक परीक्षा पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक हुई। अभ्यर्थियों की कड़ाई से तलाशी लेने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश मिल रहा था। अभ्यर्थियों की मेटल ...