फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। साढ़े सात कुंतल प्रति बीघा उत्पादन के मानक पर बड़ी संख्या में किसान क्रय केन्द्रों पर धान बिक्री करने से वंचित रह जाएंगे। उत्पादन अधिक और सरकारी मानक कम होने से हो रही अव्यवस्था को दूर किया जाना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर किसान को भारी क्षति का सामना करना पड़ेगा। यह बात बुधवार को किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसान नेताओं ने कहा। विकास भवन सभागार में सीडीओ पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने धान तौल कराने में हो रही असुविधाओं पर जोरशोर से अपनी बात रखी। किसान नेता सोनू सिंह गौतम ने कहा कि कई केन्द्रों में अव्यवस्थाओं और किसानों के सत्यापन में हो रही लेटलतीफी के कारण किसान परेशान है। इन खामियों को दूर किया जाना जरूरी है। किसान नेताओं ने डीएपी किल्लत पर भी अपनी बात रखी। सीडीओ न...