मुरादाबाद, मई 8 -- पुलिस ने क्षेत्र में मोहम्मदपुर में मिले गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने के मामले ने पुलिस ने एक युवक को दस किलो मास के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के आधार पर लगभग बीस लोगों के नाम गोवध करने में प्रकाश में आये है। मैनाठेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक युवक बिना नम्बर की स्कूटी पर गौ मांस लेकर जा रहा है। इस दौरान गगन तिराहे पर चेकिंग करते समय एक युवक रात के अंधेरे में स्कूटी से आता दिखाई दिया। पुलिस के द्वारा युवक को रोकने का प्रयास किया गया । पुलिस को देखकर स्कूटी सवार युवक ने भागने का प्रयास किया । इस दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को दबोच दिया । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद शमी बताया। युवक के पास से स्कूटी की डिग्गी में 10 किलो गोमांस भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में शमी ने ब...