हाथरस, जून 9 -- तैयारी -केवलगढ़ी के निकट कार्यालय बनाना हुआ प्रस्तावित, बन रहा भवन का नक्शा -व्यापारी बोले कार्यालय दूर जाने से झेलनी पड़ेगी कामकाज में परेशानी -अधिवक्ता व व्यापारी कर रहे शहर के वाटरवर्क्स में कार्यालय बनाने की मांग हाथरस,संवाददाता। शासन व प्रशासन द्वारा राज्य कर विभाग हाथरस के नए कार्यालय भवन हेतु शहर से दस किमी दूर गांव केवलगढी में मार्ग पर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यालय दूर होने से व्यापारियों में गुस्सा है। साथ ही कामकाज के लिए व्यापारियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा। व्यापारी व अधिवक्ता कार्यालय शहर के वाटरवर्क्स में खोलने की मांग कर रहे हैं। वहीं नए भवन का अब नक्शा तैयार करने का काम शुरू हो गया है। वर्तमान में जीएसटी का कार्यालय शहर के आगरा रोड पर संचालित हो रहा है।जिस स्थान पर कार्यालय चल रहा है। वहां...