पीलीभीत, जून 21 -- पूरनपुर। इंटर कालेज न होने से छा़त्राओं को हो रही परेशानी को लेकर भाजपा के मंडल महामंत्री ने दौरे पर आए सांसद से बालिका इंटर कालेज बनवाने की मांग की। सांसद ने समस्या को गंभीरता से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री को पत्र भेजकर कालेज की स्थापना कराने की सिफारिश की है। दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद जितिन प्रसाद को सुल्तानपुर मंडल के महामंत्री सचिन श्रीवास्तव ने पत्र सौंपा था। इसमें गांव धर्मापुर के दस किमी की परिधि में बालिका इंटर कालेज न होने की समस्या बताई। उन्होंने कहा कि धर्मापुर के अलावा पड़ोस के गांव गहलुइया, दुधिया खुर्द, बंजरिया, बिलहरी, नौगवां और पिपरिया लाला सहित लगभग दर्जन भर से अधिक गांव है। इन गांवों छात्राओं की पढ़ाई के लिए क्षेत्र में बालिका इंटर कालेज की आवश्यकता है। महामंत्री सचिन श्रीवास्...