गंगापार, नवम्बर 27 -- मांडा क्षेत्र के हाटा और बरहाकलां के दो धान क्रय केन्द्र स्वीकृत गांवों से लगभग दस किमी दूर क्रमशः मांडा खास और दिघिया में बनाये जाने से संबंधित दर्जनों गांवों के किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद किसानों की इस प्रमुख समस्या पर शासन व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। मांडा क्षेत्र के हाटा गाँव के साधन सहकारी समिति में धान क्रय केन्द्र बनाये जाने के आदेश के बावजूद हाटा से दस किमी दूर मांडा खास में धान क्रय केन्द्र खोला गया है। अभी तक हाटा में ही धान क्रय केन्द्र खोला जाता रहा है। इस बार हाटा से दस किमी दूर मांडा खास में धान क्रय केन्द्र खोले जाने से हाटा, मेंहा, परोहनी, पूरा पांडेय, दोहथा, उसकी खुर्द, दसवार, बनवारी खास, शुकुलपुर, कुशलपुर, कुरहरा, ऊंचडीह उपरौध, गेरुआडीह आदि तमाम गांवों के हजारों...