बिजनौर, मई 6 -- किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने एनएचएआई के चेयरमैन सन्तोष यादव से भेंट की। शादीपुर में बन रहे टोल प्लाजा न बनाने की मांग की गई। सोमवार को किसान मजदुर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विकास प्रधान के नेतृत्व में एनएचएआई के चेयरमैन सन्तोष यादव से टोल को हटवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा, जिसमे सगठन ने 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के किसानों को टोल मुक्त करने की मांग की है। इस पर चेयरमैन ने अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। जल्द ही सरकार से प्रस्ताव बनाकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया कि एनएचएआई के चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि भारत सरकार की गाइडलाइन का हर हाल मे पालन किया जायेगा। 60 किमी से कम की दूरी पर टोल नहीं लगाया जाएगा। इस दौरा...