फतेहपुर, जनवरी 15 -- मलवां। बांदा सागर मार्ग से दर्जनों गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। आलम यह है कि मार्ग की उखड़ी गिट्टियां व गड्ढो के कारण इस मार्ग पर पड़ने वाले गांव में एम्बुलेंस तो पहुंच जाती है। लेकिन अधिक समय लग जाने के कारण गंभीर मरीजों की सांसे उखड़ जाती हैं। करीब दस किमी का सम्पर्क मार्ग बांदा सागर मार्ग से क्षेत्र के कांधी, मदारीपुर, कुश्तीकलां, निलांबरपुर, चम्पतपुर, चखेड़ी आदि दर्जनों गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग पर स्थित विभिन्न गांव के करीब 40 हजार लोगों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ती हैं, आलम यह है कि आए दिन इस मार्ग पर सफर के दौरान कोई न कोई चुटहिल होता रहता है। जिसके चलते कई बार अफसरों सहित जनप्रतिनिधियों से मार्ग को दुरुस्त कराए जाने क...