नैनीताल, अगस्त 19 -- नैनीताल, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग की दशा जल्द सुधरेगी। सड़क के पुनर्निर्माण को लोनिवि निर्माण खंड खंड ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। 10 करोड़ रुपए से डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक के शहीद बलवंत सिंह राज्य मार्ग लंबे समय से बदहाल था। जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने सड़क सुधारने को ब्लॉक कार्यालय व कमिश्नरी में ज्ञापन देने के साथ ही प्रदर्शन भी किया था। मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है, जिसके चलते लोगों को बेतालघाट से शहर की ओर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लोनिवि ने इस राज्यमार्ग के सुधारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि मार्ग सुधारीकरण प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज द...