जौनपुर, अक्टूबर 4 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिरशादपुर गांव स्थित फोरलेन से गुरुवार की रात एएनटीएफ बाराबंकी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से करीब 10 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ की मात्रा करीब एक किलो 30 ग्राम है। प्रशिक्षु आईपीएस/ सीओ गोल्डी गुप्ता ने बताया कि बाराबंकी टीम के उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल को सूचना देते हुए बताया चार तस्कर एक बुलेट और एक बाइक पर सवार होकर गाजीपुर से जौनपुर होते हुए लखनऊ की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही दोनों टीम सक्रिय होकर मिरशादपुर गांव स्थित अंडरपास के समीप पहुंचकर घेराबंदी करने लगी। इसी बीच एक बुलेट व एक बाइक पर चार लोग आते दिखाई पड़े। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पुलिस ने घे...