फरीदाबाद, दिसम्बर 12 -- फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकर (डीटीपी इनफोर्समेंट) ने गांव सिडोला और जसाना में शुक्रवार को तोड़फोड़ की। इस दौरान टीम ने दस एकड़ में बसी अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। लोगों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा निर्माण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी को कई दिनों से दोनों गांव में अवैध निर्माण की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर टीम बनाई गई।लोगों को नोटिस जारी कर कब्जे हटाने के आदेश दिए गए। इसके बाद भी जब लोगों ने कब्जे नहीं हटाए तो शुक्रवार को विभाग की टीम तोड़फोड़ दस्ते के साथ कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। टीम को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की मांग की।लेकिन उन्होंने एक न सुनी। कार्रवाई के दौरान टीम ने आठ पक्के निर्माण, दो निर्माणाधीन ढ...