पीलीभीत, मार्च 13 -- लखनऊ के लोकभवन सभागार से सूबे के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण का कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गांधी सभाागार में देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजप के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने सब्सिडी वितरित की। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के बाद मुख्य अतिथि संजीव प्रताप सिंह और डीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में जनपद के 10 उज्ज्वला लाभार्थियों रेखा पत्नी राजेश, अमरीन बेगम पत्नी मखतूल, रिंकी पत्नी नरेश बाबू, राधा देवी पत्नी मनोज कुमार, शिल्पी रावत पुत्री राकेश कुमार, फूल बी, गीता पुत्री रमेश, माया देवी पत्नी शान्ति स्वरूप, रवीना पत्नी सहादत एवं रामप्यारी पत्नी रामबहादुर को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...