पटना, जुलाई 18 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने चावल आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में 10 अगस्त तक चावल खाद्य निगम के गोदामों तक पहुंच जाए। उन्होंने बताया कि चावल आपूर्ति की तिथि बढ़ने के बाद एक सप्ताह में लगभग एक लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति खाद्य आपूर्ति निगम को कर दी गई है। अब 3.56 लाख मीट्रिक टन चावल आपूर्ति शेष है। उन्होंने निर्देश दिया कि रोजाना इसकी समीक्षा करें। बता दें कि इससे पहले चावल आपूर्ति की अंतिम तिथि 15 जून थी। जिसके बाद 4.56 लाख मीट्रिक टन चावल गोदामों में जमा होना बाकी था। इसके बाद सहकारिता मंत्री ने केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद चावल आपूर्ति की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गई है। मंत्री ने दावा किया कि निर्धारित लक्ष्य की प...