देवघर, जुलाई 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। दीनबंधु स्कूल के सभागार में रविवार को प्रगतिशील लेखक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सरोज गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव लिया गया कि 10 अगस्त 2025 को देवघर जिला प्रगतिशील लेखक संघ का जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक किया जाए। इसके साथ ही जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रगतिशील विचारधाराओं पर लेखकों की रचनाओं पर आधारित स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही हिंदी साहित्य के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई को मनाई जाएगी। बैठक में प्रलेस के सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क का निर्धारण किया गया। जिसमें वार्षिक शुल्क एक सौ रुपए निर्धारित किया गया। जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई...