हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- राज्य सरकार की दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्गो के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है। जिला पर्यटन कार्यालय में रोजाना बुजुर्ग इसकी जानकारी लेने आ रहे हैं। दस अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों का एक दल जागेश्वर धाम की यात्रा पर जाएगा। सरकार द्वारा वर्ष 2014 से उत्तराखंड के बुजुर्गों के लिए निशुल्क धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए योजना बनाई गई थी। जो कि अभी तक लागू है। जिसमें बस द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को सुविधानुसार निःशुल्क धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए ले जाया जाता है। इसी क्रम में मानसून के बाद यात्रा शुरू हो रही हैं और 10 अक्टूबर को जागेश्वर धाम की यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों का एक जत्था जा रहा है। जिसका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। चार दिन का टूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...