मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान शुक्रवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रथ को सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर डीपीएम फैजान आलम अशरफी, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ आलम, डाक्टर रईस सहित अन्य मौजूद थे। जागरूकता रथ जिले में भ्रमण कर लोगों को दस्त से बचाव के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि 14 सितंबर तक चलने वाले सघन दस्त पखवाड़ा के दौरान 5 साल तक के बच्चों के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ओरआरएस का घोल उपलब्ध कराएगी। साथ ही जिंक का टेबलेट खिलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से ओआरएस घर में सुरक्षित रखने की बात कही, ताकि दस्त होने पर बच्चों को ओआर...