किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा-निर्देश के तहत दस्त की रोकथाम के लिए 15 जुलाई से 14 सितंबर (दो माह) तक ।सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। ।अभियान का सफलता के लिए बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति परिसर से जागरूकता रथ (ई-रिक्शा) को सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले भर में घूमकर लोगों को ओआरएस, जिंक, स्वच्छता, स्तनपान, साफ पानी और दस्त से बचाव के प्रति जागरूक करेगा।मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामनारायण चौधरी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त से होने वाली मृत्यु दर को शून्य स्तर तक लाना है। सीएस ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षा विभाग की भूमिका अहम हैंक द्वारा विद्यालयों में पानी की टंकियों ...