हापुड़, जून 16 -- सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ के पूर्व छात्र एवं गांव दस्तोई निवासी यशु पंवार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जिसके बाद खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि यशु पंवार पढ़ने में पहले से ही बहुत मेधावी रहा है। यशु ने 12वीं साइंस की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए थे। अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर यशु ने नाम रोशन किया है। सफलता पर उन्हें शिशु एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कृपाल, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी, प्रबंधक अनिल अग्रवाल, स्वाति गर्ग, पूनम अग्रवाल, रविंद्र माहेश्वरी, हरीश मित्तल, प्रकाश लोहिया, विजय कृषक, नरेश गर्ग ने बधाई दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...