फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में दस्तावेज लेखक समेत चार के खिलाफ अमृतपुर थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। प्रकरण की विवेचना के परिणाम से भी न्यायालय को अवगत कराये जाने के आदेशित किया गया। थाना मऊदरवाजा के छोटी बरौन के मूल निवासी जगपाल सिंह ने अपनी अर्जी में कहा कि वह काफी समय से उत्तराखंड में नौकरी करता था और वर्तमान में ऊधम सिंह नगर का हाल निवासी है। तहसील अमृतपुर के भुसेरा में भाई महेंद्रपाल सिंह के साथ संक्रमणीय भूमिधर है। 25 जुलाई 2022 को उसके भाई वीरेंद्र सिंह चौहान निवासी न्यू आदर्श कालोनी लोको मसेनी रोड ने कहा कि उसे अपने खेत में दो-दो बीघा जमीन दे दो। इसका एहसान मानेंगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह नौकरी करता था अपने सह स्वामी छोटे भाई म...