बलिया, अक्टूबर 18 -- बलिया। दस्तावेज लेखक संघ ने शनिवार को अफसरों को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के जरिये मॉडल लेख पत्रों में लेख पत्र तैयार करने वाले का नाम और मसौदाकर्ता स्तम्ब बनाने की मांग की है। संगठन के सदस्यों का कहना है कि महानिरीक्षक निबंधन की ओर से टीम गठित कर रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 की धारा 17 के तहत पंजीकरण के लिए अनिवार्य विलेखों के प्रारूपों को सरल बनाने के लिए विलेखों के माडल प्रपत्र बनाए गए हैं। उनका कहना है कि उक्त मॉडल प्रपत्रों को प्रेरणा साफ्टवेयर में आवेदक के पोर्टल पर उपलब्ध कराने की बात भी संज्ञान में आयी है। मॉडल प्रपत्र पांच विशेषज्ञों ने तैयार किया है। जिम्मेदारों का कहना है कि माडल प्रपत्रों में पंजीकरण की दृष्टि से कोई कमी नहीं हैं, लेकिन विधिक साक्ष्य के रूप म...