बलिया, मई 3 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी छह उपनिबंधन कार्यालय पर शनिवार को दस्तावेज लेखक संघ ने कार्य बहिष्कार करते हुए स्टांप वेंडरों के साथ धरना दिया और सरकार द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट आफिस खोलने तथा निबंधन मित्र नियुक्त करने के प्रस्ताव की निंदा करते हुए विरोध जताया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रस्ताव वापस लेने की मांग किया। चेतावनी दी अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अधिवक्ताओं के साथ रजिस्ट्री आफिस अनिश्चितकालीन बंद कराने का कार्य करेंगे। इस क्रम में सदर उप निबंधन कार्यालय पर दस्तावेज लेखक संघ ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि रजिस्ट्री आफिस को फ्रंट आफिस का नाम दिया जाना और निजीकरण करने से दस्तावेज लेखक बेरोजगार हो जायेंगे। लाखों लोगों की आजीविका छीन जायेगी। लोकतंत्र में अधिकार सबका बराबर है, सरकार जनहित में इस प...