रांची, जुलाई 17 -- विधायक सरयू राय पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में आरोप तय किया गया है। एमपी/एमएलए मामले के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने बुधवार को आरोपों के बारे में पढ़कर सुनाया। इस दौरान कोर्ट में सशरीर मौजूद सरयू राय ने आरोपों को मानने से इनकार करते हुए ट्रायल फेस करने की बात कही। इस मामले में दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने बीते 24 अगस्त को संज्ञान लिया था। इसके बाद बीते 20 मई को उन्हें पुलिस पेपर सौंपा गया था। मामले में उन्हें अग्रिम बेल की सुविधा प्राप्त है। बता दें, सरयू राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को कोरोना काल में खर्च राशि की जानकारी दी थी। इसके बाद उनपर स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाने में भादवि की पांच और गोपनीय दस्तावेज लीक संबंधी तीन धाराओं...