गाजीपुर, फरवरी 26 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर से सादात-जखनियां होते हुए मरदह तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 124-डी का मंगलवार की शाम वाराणसी परिक्षेत्र के परियोजना निदेशक मृत्युंजय यादव और एसडीओ प्रज्ञा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्राम शिशुआपार के सामने निर्माणाधीन सड़क पर पड़ी गिट्टी की खुदाई कराकर उसकी ऊंचाई के साथ ही मानक के अनुसार जांच किया। निरीक्षण में मिली कमियों को दूर करते हुए सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने की हिदायत दिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अभियंताओं को फ़ाइनल रूप में कंकरीट के साथ पिच डाल कर सड़क निर्माण का निर्देश दिया। बताया कि इस एनएच पर पड़ने वाले बाजारों में सर्विस रोड नहीं है। पहले सड़क बनाया जायेगा, फिर जहां जक्शन है वहां का निर्माण होगा। इस दौरान कार्यदाई संस्था के साइड इंजीनियर अभिषेक...