हल्द्वानी, मार्च 6 -- हल्द्वानी। अस्पतालों में अनियमितताओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग का चेकिंग अभियान जारी है। गुरुवार को एसीएमओ डॉ. चन्द्रा पंत और डॉ. कुमुद पंत के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के विभिन्न अस्पतालों की चेकिंग की। डॉ. चन्द्रा पंत ने बताया कि विशेष अभियान के तहत टीम ने गुरु कृपा डेंटल हॉस्पिटल, सिंह डेंटल इम्प्लांट, स्टार हॉस्पिटल, एडवांस लेजर केयर सेंटर, साइन अप डेंटल क्लीनिक, आरोग्यदा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। गुरु कृपा डेंटल क्लीनिक, सिंह डेंटल इम्पलांट, आरोग्यदा हॉस्पिटल में प्रपत्र पूर्ण नहीं मिले। जिस पर तीनों संस्थानों को नोटिस जारी कर सभी दस्तावेज पूरे करने को कहा गया है। टीम में आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...