रुडकी, अप्रैल 16 -- एआरटीओ की ओर से बुधवार को रुड़की-भगवानपुर मार्ग पर चले चेकिंग अभियान में आठ गाड़ियों को संबंधित थानों में सीज किए गए। जबकि बिना हेलमेट, फोन पर बात करने और अन्य नियमों के उल्लंघन में 32 वाहनों के चालान किए गए। बुधवार दोपहर को एआटीओ की ओर से रुड़की-भगवानपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ पर्वतन कृष्ण चंद पलड़िया ने बताया कि चेकिंग के दौरान बहुत से वाहन चालकों के पास पूरे दस्तावेज नहीं थे। किसी के पास टैक्स जमा नहीं था तो किसी ने परमिट नहीं था। कोई ओवरलोड थी। ऐसे में चेकिंग में आठ वाहनों को संबंधित थाने सीज करवा दी गई। इसके अलावा चेकिंग के दौरान 32 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बातया कि इस दौरान 10 वाहन चालक बिना हेलमेट के चल रहे थे। टीम ने उन्हें रोककर उनका चालान किया। इसके अलावा कुछ वाहन चालकों ने...