गोपालगंज, अगस्त 17 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति निष्पादन करने के अलावा गणना प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने का काम जोर-जोर से चल रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी लोगों को दस्तावेज जमा करना अनिवार्य किया गया है, जिन लोगों ने आवेदन के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र जमा नहीं किए थे। वे अब अपने बीएलओ या विशेष कैंप में जमा कर सकते हैं। स्थानीय बीडीओ राहुल रंजन ने अपील की है कि मतदाता दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के दौरान अपने प्रमाण पत्र जमा कर दें, ताकि उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। प्रखंड में 10 हजार नौ लोगों ने स्वयं ऑनलाइन या ऑफलाइन गणना प्रपत्र जमा किए थे। वहीं 70 हजार 225 मतदाताओं ने बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र जमा किए थे। यहां बता ...