पीलीभीत, मई 13 -- तय समय पर अस्पतालों के संचालन को लेकर संचालकों की ओर से कोई प्रपत्र पेश नहीं किए गए। इसके बाद शाम को एमओआईसी ने नायब तहसीलदार और पुलिस के साथ अस्पताल पहुंच गए। यहां पर एक अस्पताल बंद पाया गया। जिस पर अवैध रूप से संचालन होने का नोटिस जारी कर लोगों को न आने की बात कही। वहीं दूसरे अस्पताल में संचालक के बयान दर्ज कर अग्रिम आदेशों तक उसे बंद कर दिया गया। माधोटांडा स्थित नेशनल अस्पताल में गर्भपात के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ गई थी। वहीं यहां पर मौजूद दूसरे अस्पताल माही में भी प्रसव के दौरान मामला बिगड़ गया और मुख्यालय पहुंचने पर जच्च- बच्चा की मौत हो गई थी। मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद गत दिवस एमओआईसी ने पुलिस के साथ जाकर दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया था। दोनों अस्पतालों को दस्तावेज के साथ सोमवार की सुबह दस बजे बुलाया...