चतरा, दिसम्बर 1 -- चतरा, संवाददाता। चतरा में पिछले चार दिनों से जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है। कारण है चतरा दस्तावेज नवीस का बहिष्कार। मालुम हो कि प्रत्येक दिन 30 से 35 जमीन की रजिस्ट्र होती थी, लेकिन चार दिनों से पूरी तरह से बंद है। चतरा दस्तावेज नवीस संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम ने बताया कि नये निबधन पदाधिकारी विभाग के द्वारा जारी नियमावली को अनदेखी करते हैं। असर्वेक्षित एरिया का अंचल से एलपीसी निर्गत के पश्चात भी 15 दिनों से रजिस्ट्री नहीं किये हैं। इतना ही जो विभागीय चिट्टी है उसे भी नजर अंदाज कर मनमाना करते हैं। ऐसे में प्रत्येक दिन सरकार को 30 से 35 लाख रूपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि इस बाबत जिले के डीसी सहित कई पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। परंतु अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अध्यक्ष महेंद्...