चतरा, दिसम्बर 2 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला दस्तावेज नवीस संघ के लोग पुरानी कचहरी स्थित निबंधन कार्यालय के सामने मंगलवार से धरना पर बैठ गये। वैसे निबंधन कार्य का बहिष्कार श्ऋुक्रवार से ही जारी है। धरना पर बैठे संघ के सचिव नंदकिशोर सिंह ने बताया कि निबंधन पदाधिकारी के द्वारा जारी नियमावली का अनदेखी किया जाता है। असर्वेक्षित एरिया का अऋंचल से एलपीसी निर्गत होने के पश्चात भी रजिस्ट्री नहीं किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। इतना ही नहीं जो विभागीय पत्र है, उसे भी नजर अंदाज कर मनमाना रवैया अपनाते हैं। जिला अवर निबंधन कार्यालय में प्रतिदिन निबंधन नहीं होने से सरकार को 30 से 35 लाख रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस मामले में डीसी सहित राज्य के वरीय पदाधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों की समस्या का निदान जब ...